
चाम्पा जांजगीर 26 अप्रैल 2024
छत्तीसगढ़ राज्य में चाम्पा शहर को कोसा कांसा कंचन के नगर के रूप में जाना जाता है लेकिन क्रिकेट मैच से लेकर हर तरह के जुआ में भी यहां के लड़के नाम कमा रहे । आईपीएल मैच के दौरान भी चाम्पा में कुछ लोग खूब पैसा कमा रहे और कुछ रोज लूटा रहे । इन सब पर पुलिस अधिकारी भी मौन साधे हुए हैं।

जुआ एक ऐसी लत है जिसमे कइयों के घर बर्बाद हो चुके और कुछ इस ओर अग्रसर हैं और इनका फायदा सटोरिए उठाते हैं और कुछ पैसे लेकर मौन साध लेते हैं।