फोटोग्राफर वीडियोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी जिला जांजगीर चांपा द्वारा दिनांक 2 अप्रैल 2024 को होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें 18 तहसील से फोटोग्राफर उपस्थित रहे,भव्य आयोजन के साथ आगे की रणनीति पर की गई चर्चा…

चाम्पा जांजगीर 3 अप्रैल 2024
फोटोग्राफर वीडियोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी जिला जांजगीर चांपा द्वारा आज दिनांक 2 अप्रैल 2024 को होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें 18 तहसील से फोटोग्राफर भाई उपस्थित रहे ।
आए हुए समस्त फोटोग्राफर भाइयों की बातों को सुना गया! एवं समाधान भी बताया गया ! आज की उपस्थिति हर कार्यक्रम की भांति संगठन को मजबूत करती है और शक्ति जिला एवं जांजगीर चांपा जिला, दोनों मिलकर संगठन में नए-नए कार्यों को करने का मन बनाया है । शक्ति के कुछ फोटोग्राफर भाइयों द्वारा आज कुछ मामला ठगी को लेकर सामने रखा गया। रायपुर के एक फोटोग्राफर द्वारा कुछ ठगी का मामला सामने आया है!संगठन उसे पर भी आज चर्चा की है और जल्द ही उसका परिणाम जांजगीर चांपा जिला से रायपुर तक गूंजेगी, हमारे संगठन के मुख्य सलाहकारों से सलाह करके आगे की रणनीति तैयार की जाएगी! आज होली मिलन का कार्यक्रम बहुत ही उत्साह एवं भव्य तरीके से मनाने का फोटोग्राफर द्वारा प्रयास रहा! जिसमें नाश्ते एवम् भोजन एवं अन्य प्रकार की व्यंजनों का व्यवस्था फोटोग्राफरों के लिए किया गया था और सभी को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
