
चांपा जांजगीर 08 अगस्त 2024
दिनांक 01 जुलाई 2024 को एक पत्रकार चांपा थाना के पास से अपने पल्सर बाइक से गुजर रहा था लापरवाही पूर्वक ओवरटेक करते हुए ट्रैक्टर के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी और चालक भाग खड़ा हुआ ।पत्रकार ने थाना चांपा में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई किंतु ट्रैक्टर के साथ ट्रॉली भी लगी हुई थी जिसका नंबर उसपे लिखा हुआ नही था ।जबकि किसी भी ट्रैक्टर और ट्रॉली दोनो का नंबर अलग रहता है किंतु इस बात को रिपोर्ट लिखते समय थाना में नजरंदाज कर दिया गया ।

इस पूरे मामले में ट्रैक्टर मालिक और चांपा थाना की मिलीभगत लगती है ।गाड़ी की कागजात की छानबीन होने के पश्चात इसकी पुष्टि होने पर सभी पाठकों को अवगत कराया जायेगा।तब तक हमारे समाचार को श्रेष्ठ स्थान देने आप सभी का बहुत बहुत आभार।