गुरुनानक मार्ग अपडेट ! नगर पालिका चांपा ने ठेकेदार मेमन को दिया 7 दिन में काम चालू करने का नोटिस, होगा ब्लैकलिस्ट…

जांजगीर चांपा 10 अगस्त 2023
नगर पालिका चांपा द्वारा गुरु नानक मार्ग जिसे हम तहसील मार्ग भी कहते हैं चौड़ीकरण करने हेतु 3 भाग में अलग-अलग ठेकेदारों को ठेका दिया गया था जिसमें से दो ठेकेदारों ने तत्पर होकर अपना कार्य पूर्ण कर लिया किंतु तीसरे ठेकेदार जुबेर मेमन जिसका कार्य एसडीएम बंगले के पास से लेकर वंदना बुटीक तक चौड़ीकरण करना था अभी तक नही किया गया ।इसके लिए ठेकेदार द्वारा 08.09.2022 को अनुबंध किया गया था की वह 3 माह के अंदर कार्य पूर्ण करेगा ।


रोड न बनाने और पीडब्ल्यूडी द्वारा आधा अधूरा डामरीकरण की शिकायत 24 मई 2023 को जगदल्ला मोहल्ला वासियों की ओर से एसडीएम को की गई थी साथ ही ठेकेदार मेमन को ब्लैकलिस्ट करने कलेक्टर को 31.05.2023 को पत्र भी दिया गया था। देर से सही नगरपालिका चांपा अपनी कुंभकरणीय नींद से जाग कर 10 माह बाद नोटिस जारी कर जवाब मांग रहा ।
