
जांजगीर चांपा 23 जनवरी 2024
संभाला फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता के लिए बनाई गई फिल्म “जिंदगी अनमोल” स्क्रीनिंग के लिए चयनित हुई है। “जिंदगी अनमोल” फिल्म करीब 400 फिल्मों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है। इस फिल्म के डायरेक्टर अमित भारद्वाज और लेखक राजीव सराफ ने अपनी बातचीत में बताया है की उन्हें इस फिल्म के परिषद के सभी मापदंडों पर खरा उतरने पर काफी खुशी है। इस फिल्म की स्क्रीनिंग और परितोषक वितरण समारोह, मेडिकल कालेज रायपुर के ऑडिटोरियम में 24 और 25 जनवरी को आयोजित किया गया है।
