जांजगीर चांपा

हाईवे पेट्रोलिंग के नाम पर खानापूर्ति, पाराघाट टोल प्लाजा के पास डीज़ल चोर कर रहे कट्टे के दम पर चोरी…

चांपा 07 जून 2023

CG15 AC 3671 के ट्रक ड्राइवर मुख्तियार सिंह ने बताया 06 जून की रात 4 बजे के आसपास टाटा सुमो में आए 4 से 5 व्यक्तियों ने पाराघाट टोल प्लाजा के पास खड़े सभी ट्रकों से डीज़ल चोरी की और मना करने पर कट्टा दिखाकर डराया

ऐसी घटना वहां आए दिन की बात हो चुकी है जिसकी पुष्टि टोल प्लाजा के पास होटल संचालित करने वालों ने किया । जनता के लाखों रुपए पेट्रोलिंग और सुरक्षा के नाम पर पुलिस द्वारा खर्च किया जाता है किंतु अभी तक शहरों के चौक चौराहों में हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरा का अभाव और खुलेआम चोरी की कई वारदात शहर से हाईवे तक पुलिस की सांठगांठ होने को हवा दे रही

आने वाले समय में यदि इस प्रकार की घटना नहीं रुकती है तो जनता को ही अपनी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लेनी पड़ेगी इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button