छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

सघन बिजली बिल वसूली अभियान:
बिजली विभाग द्वारा चलाए जा रहा है मेगा बिजली बिल बकाया वसूली अभियान…

चांपा जांजगीर 01 मार्च 2025



अकलतरा अधीक्षण अभियंता अमर चौधरी के निर्देश पर कार्यपालन अभियंता राजेश कुमार चौहान के मार्गदर्शन में बकाया बिजली बिल भुगतान के लिए सघन लाइन विच्छेदन का अभियान चलाया जा रहा है l जिसमें जांजगीर चांपा वृत्त के चांपा संभाग के सभी सहायक अभियंता कनिष्ठ अभियंता एवं शक्ति संभाग के सभी सहायक अभियंता कनिष्ठ अभियंता एवं सतर्कता प्रोजेक्ट के कार्यपालन अभियंता के साथ लाइन कर्मचारियों सहित टीम गठित कर लाइन विच्छेदन का कार्य किया जा रहा है ।अकलतरा संभाग के अधीनस्थ कूल 20755 उपभोक्ताओं पर 40 करोड़ रुपए से ज्यादा की बकाया राशि लंबित है। टीम द्वारा बकाया उपभोक्ताओ को मौके पर बिल पटाने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन बिजली बिल नहीं पटने पर उनका लाइन विच्छेदन किया जा रहा है साथ ही बिना बिल पटाए लाइन जोड़ने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी जा रही है।
इसी कड़ी में अकलतरा संभाग में 15 दिन में 800 उपभोक्ताओं के लाइन विच्छेदन किया गया तथा 367 उपभोक्ताओं से 60 लाख रुपए से अधिक की बकाया राशि वसूल की जा चुकी है।
बकाया राशि वसूली हेतु टीम में सहायक अभियंता कनिष्ठ अभियंता सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे हैं। इससे बिजली बिल नहीं पटने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप पहुंचा हुआ है साथ ही लाइन काटने की दर से बिजली बिल का तत्काल भुगतान कर रहे हैं।
ऐसे उपभोक्ता जो समय पर अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं करेंगे उन्हें लाइन काटने पर किस्त में भुगतान की सुविधा नहीं दी जाएगी। अतः प्रत्येक माह की नियत तिथि तक बकाया राशि का भुगतान करें एवं असुविधा से बचें।
दिनांक 28 फरवरी को पामगढ़ शिवरीनारायण एवं अकलतरा क्षेत्र के 377 उपभोक्ताओं जिनकी 91 लाख की बकाया राशि थी, के लाइन विच्छेदन की गई थी। जिनमें से 176 बकायादार उपभोक्ताओं से 25 लाख से ज्यादा की बकाया राशि वसूली की गई। लाइन विच्छेदन के बाद भी अगर किसी उपभोक्ता की विद्युत लाइन चालू पाई जाती है तो विद्युत अधिनियम की धारा 135 एवं 138 अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्यक्रम की अगली कड़ी में मेगा बकाया बिजली बिल अभियान शुरू किया जाएगा जिसमें लगातार बकाया राशि वसूली की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button