
चांपा 27 मई 2023
24 मई को विकास की बात न्यूज़ में प्रकाशित हुआ था कि एक अदने ठेकेदार को गोद में बिठाकर नगर पालिका कार्य नहीं करा पा रहा। गुरूनानक मार्ग चांपा की रोड को चौड़ीकरण होने के बाद उसमें डामरीकरण किया जाना था लेकिन एक ठेकेदार को ठेका मिलने के बाद भी अभी तक कार्य शुरू नहीं किया गया है जबकि उसी मार्ग पर बाकी दो ठेकेदारों ने अपना कार्य पूरा कर दिया है।

ठेकेदार को बचाने के फेर में नगर पालिका अध्यक्ष चांपा शहर में मुंह छुपाए घूम रहे हैं आने वाले समय में देखना है कि चांपा का हाल अंधेर नगरी चौपट राजा की तरह ना हो जाए।
फिलहाल लोक निर्माण विभाग के घटिया कार्य की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी चांपा से की गई है सोमवार तक शिकायत का निराकरण नहीं किया जाता है तो मोहल्लेवासी आगे आंदोलन की तैयारी में हैं। फिलहाल देखते हैं प्रशासन इस पर कुछ पहल करता है या नहीं क्योंकि चौड़ा किए गए रोड को लोक निर्माण विभाग द्वारा 4 से 5 फीट तक सकरा किया जा रहा है मतलब नगर पालिका ने जो कार्य कराया है उसका मूल्य 0 शून्य है