
चांपा जांजगीर 09 अप्रैल 2025
चांपा शहर में आम जनता को न्यूनतम मूल्य पर अच्छे पानी देने की सोच से 2 वाटर एटीएम लगाए गए थे जिसमें 1 महाराणा प्रताप बस स्टैंड में लगा हुआ है वही दूसरा मशीन बीडीएम हॉस्पिटल चांपा में लगाया गया ।कई शिकायतों के बाद भी लगाने के बाद इसकी मरम्मत तो दूर सुध लेना भी भुला नगर पालिका चांपा।

भाजपा की जीत के बाद नगर पालिका की स्थिति में सुधार होगा ऐसा जनता को लग रहा ।जनता से 11 अप्रैल तक शासन द्वारा मांग या शिकायत भी ली जा रही है। जनता अपनी समस्या लिखकर शिकायत/समाधान पेटी में डाल सकते हैं। जिसका निराकरण 1 माह के भीतर करने का वादा सरकार ने किया है।