चांपा जांजगीर जिले के कुदरी बैराज बांध के पास के जंगल की जमीन पर लोग बना रहे अवैध कब्जा कर मकान, कुरदा और महुदा से लगे जंगल में पेड़ों को काटा जा रहा फॉरेस्ट विभाग नहीं ले रहा सुध…

चांपा जांजगीर 29 सितंबर 2024

चांपा जांजगीर जिले के कुदरी बैराज बांध के पास महुदा और कुरदा ग्राम से लगा हुआ जंगल विभाग का जमीन है ।इस जमीन पर हजारों की संख्या में पेड़ पौधे लगे हुए हैं जिनको काटकर वहां मकान बनाए जा रहे । लोगों से बात करने पर पता चला की सरपंच ने मौखिक रूप से सहमति देकर उन्हें मकान बनाने की परमिशन दी है ।चुनाव के कारण दूसरे गांव के लोगों को भी चंद रुपए लेकर वहां बसाया जा रहा जो कि बहुत चिंताजनक है ।


इस अवैध बसाहट में बिजली विभाग भी अपना योगदान दे रहा ।कुछ पैसे अधिक लेकर बिना पूरे कागजात इन घरों में मीटर लगा दिया गया है और कुछ में लगाए जाने की प्रक्रिया चल रही है।
फॉरेस्ट विभाग को अपनी जमीन बचाने जल्द कार्यवाही करनी होगी अन्यथा यहां की सारी जमीन पर इन अवैध कब्जाधारियों का कब्जा हो जायेगा ।इस जगह के बहुत सारे पेड़ रेत माफियाओं के अवैध उत्खनन के कारण जड़ समेत गिर चुके हैं ।इनपर भी रोक की अति आवश्यकता है ।