
चांपा जांजगीर 08 अगस्त 2024
छत्तीसगढ़ में अभी भाजपा की सरकार है और महिलाओं को सम्मान देने वाली महत्वाकांक्षी उज्जवला योजना में अब नहीं मिल रहा गैस कनेक्शन । जनता को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा कर सत्ता हासिल की और अब जनता की परेशानी को अनदेखा किया जा रहा।

गैस कंपनी भी लोगों को भ्रम में रखते हुए अतिरिक्त पैसे लेने के चक्कर में योजना की जानकारी पूरी नहीं बताती ।ऐसे गैस कम्पनी और उनके कर्मचारियों को भी दंडित किया जाना चाहिए।